ब्रेकिंग मिल्कीपुर। इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के चरकवा गांव में छुट्टा गाय को कुल्हाड़ी से मारकर अज्ञात व्यक्ति ने किया घायल। सूचना पर पहुंचे ईंटगांव गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं अंकुर, नितेश ने कराया लहूलुहान घायल गाय का प्राथमिक उपचार। कार्यकर्ताओं ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक को दी सूचना। बरिष्ठ चिकित्सक दोपहर में करेंगे घायल गाय का समुचित इलाज।