आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण समय की जरूरत- संजय शुक्ल बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को पांच दिवसीय दो प्रशिक्षण सुरक्षा एवं संरक्षा तथा आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण का शुभारम्भ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण के अतिथि वक्ता स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी तथा जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी का डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बुके देकर स्वागत किया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि आज के शिक्षकों में ज्ञान की कोई कमी नहीं है परन्तु मौजूदा समय को देखते हुए आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण आवश्यक है ताकि बच्चे और बेहतर कर सकें। कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझने एवं उससे जुड़े संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगा। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट कुमार मिश्र ने आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के संदर्भदाता स्कन्द कुमार मिश्र, लल्लन चंद्र त्रिपाठी, डॉ शिव प्रसाद, रवीश कुमार मिश्र, वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा, हरिकेश प्रजापति, बृजेश गुप्ता ने आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण तथा सुरक्षा एवं संरक्षा के अंतर्गत भाषा, विज्ञान, गणित, स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण, सड़क सुरक्षा एवं यातायात, आपदा, साइबर सुरक्षा आदि को विस्तृत ढंग से समझाया। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता रविनाथ त्रिपाठी तथा कल्याण पाण्डेय ने बताया कि विभाग के मानक के अनुसार बेहतर ढंग से प्रशिक्षण कराया जा रहा है। बताया कि सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से सात शिक्षक तथा अवश्यकता आधारित प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से छः शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर अलीउद्दीन, डॉ गोविंद, ऋचा शुक्ला, सरिता चौधरी, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, अजय प्रकाश मौर्य, मो. इमरान, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, मनीष पाण्डेय, यशपाल सिंह, वैभव मिश्र, रजनीश मिश्र, राहुल उपाध्याय, शुभेन्दु सिंह, पवन वर्मा, श्रीकान्त, दीपिका सिंह, गीता सिंह, विपिन पाण्डेय, मनोज शुक्ल, साकेत मिश्र, जीतेंद्र वरुण, राम नरेंद्र वर्मा, नवीन सिंह, फैजान अहमद आदि उपस्थित रहे।