अयोध्या। जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का आयोजन आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को शहर के प्राचीनतम एवम प्रतिष्ठित विद्यालय फोर्ब्स इंटर कॉलेज रीडगंज फैजाबाद अयोध्या के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने अपने मार्ग दर्शक शिक्षक मोहम्मद सद्दाम (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान), सहायक अध्यापक मोo आशिफ के नेतृत्व में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के तीन छात्रों का मंडल स्तर पर चयन हुआ। जूनियर वर्ग में विजेंद्र प्रताप सिंह कक्षा 9, मोo आकिब कक्षा 10 वा सीनियर वर्ग में मोहम्मद समीर कक्षा 11 को चयनित किया गया। पूरा विद्यालय परिवार बच्चों की इस सफलता पर गौरवान्वित है और इन बच्चों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।