अयोध्या। मिशन - शक्ति, अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या पुलिस, महिला बीट पुलिस दल व एन्टी रोमियो टीम व साइबर जागरुकता टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं व आमजन को किया जा रहा जागरुक, संदिग्धो को दी जा रही कड़ी चेतवानी। जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।