अयोध्या। सरयू तट स्थित ढेमवा घाट राम जानकी मंदिर के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं कथा प्रवचन का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ हुआ। इसके लिए लगभग डेढ़ सौ लोगों ने सरयू से जल लेकर कलश यात्रा निकाली जिसमें ज्यादातर महिलाएं रहीं। कलश यात्रा सुचित्तागंज बाजार, सोहावल चौराहा होते हुए राम जानकी मंदिर तक पहुंची। सजे-धजे रथ पर प्रतीक रूप में विराजमान राम जानकी व हनुमान जी की झांकी के साथ युवाओं के हाथ में लहराते भगवाध्वज आकर्षण का केंद्र रहे।