अयोध्या। बटोही का पुरवा मौजा टोनिया पो० डाभासेमर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के रहने वाले पीड़ित युवक जो ग्राम सभा टोनिया का ग्राम प्रधान है। द्वारा थाना पूराकलंदर में शिकायत किया गया है कि पीड़ित युवक के ग्राम बिहारीपुर मे चकरोड, नवीन परती व पुरानी परती की पैमाइश हो रही थी। तहसील सदर से राजस्व टीम के साथ ग्राम प्रधान होने के नाते पीड़ित युवक का भी बुलावा था । पैमाइश होते समय पीड़ित युवक के गांव के दबंग व मनबढ विपक्षी निवासी गांव बिहारीपुर ने पीड़ित युवक को भद्दी भद्दी गालियां दी। व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बन्दूक से जान से मारने की धमकी दिया । व कहा कि जैसे तुम्हारे पिता की हत्या हुई थी । वैसे तुम्हारी भी हत्या करवा देगे । जिससे पीड़ित युवक काफी डरा व सहमा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।