अयोध्या पुलिस द्वारा ट्विट किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति पार्सल लेकर आता है जो आपके द्वारा मंगाया नहीं गया है और जब आप पार्सल लेने से मना करते है तो वह निराश होने का नाटक करते हुए कहते है कि प्रक्रिया के अनुसार आपको एक रद्दीकरण OTP भेजा जा रहा है।* ऐसे किसी भी #OTP को किसी के साथ शेयर न करें आप फ्राड का शिकार हो सकते है।