नंदगंज। स्थानीय इंदिरा गर्ल्स हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। ये कार्यक्रम में 27, 28 अक्टूबर 4, 5, 25, 26 नवंबर एवं 2, 3 दिसंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि जो भी युवक, युवती व ट्रांसजेंडर्स 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन सभी के मतदाता कार्ड बनाए जाएंगे। जानकारी देते हुए ईशोपुर की बीएलओ पुष्पा देवी ने देते हुए कहा कि ऐसे युवाओं को प्रेरित करें, जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है। वो मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करा लें। उन्होंने यह भी बताया कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करके मतदाता कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम संशोधन, नाम हटाने व जोड़ने का किया जाएगा।