सण्डीला के नगर पालिका परिषद संडीला में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी,मेरा देश कलश स्थापना यात्रा निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अर्न्तगत प्रदेश में मेरी माटी,मेरा देश अमृत कलश यात्रा नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी व अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से अमर जवान चौराहे और फिर वहां से इमलियाबाग तक गई। इस यात्रा में नगर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में सभी सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारी व पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।