संवाददाता जितेन्द्र शर्मा मिल्कीपुर आयोध्या इंडिया न्यूज दर्पण ब्रेकिंग न्यूज़ ============ कुचेरा बाजार में रायबरेली अयोध्या हाईवे मार्ग पर गिट्टी से लदी ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत ======================= अयोध्या मिल्कीपुर के अंतर्गत कुचेरा बाजार में आज सुबह 10:00 बजे अमर बहादुर यादव निवासी पलिया जगमोहन सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर से कुचेरा बाजार किसी काम से मोटरसाइकिल से कुचेरा बाजार आए थे कुचेरा बाजार में रायबरेली की तरफ से गिट्टी लगी ट्रक आकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अमर बहादुर यादव को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल टूट गई और अमर बहादुर यादव बुरी तरह घायल हो गए मौके पर पहुंचे कुचेरा बाजार वासियों ने थाना इनायतनगर पुलिस को फोन कर सूचना दी गई और सूचना पर तत्काल पहुंचे पुलिस गिट्टी लदी ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई और आनन फानन में घायल अमर बहादुर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गई जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख डॉक्टर ने तुरंत जिला अस्पताल अयोध्या को रेफर कर दिया और जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल अमर बहादुर 55 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसे पंचनामा भरकर शव को विच्छेदन के लिए भेजा गया। इसके पहले पांच नंबर चौराहे पर शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन से कैफ नाम के नवयुवक का निवासी कोटवा इनायत नगर को टक्कर मार दिया था जो बुरी तरह घायल हो गया था जिसका इलाज लखनऊ में मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।