पानी पंचायत का आयोजन कर लोगो को जल सरंक्षण, पाणिंका बजट आदि के बारे में बताया गया । लोगो को पानी वो विवेकपूर्ण उपयोग पर जागरूक किया गया। वही पानी की आवश्यकताओं और होने वाले खर्च का अनुमान लगाया तो भी वर्षा से माध्यम से आने वाले पानी का भी आकलन किया गया। इसके बाद लोगो ने पानी के विवेकपूर्ण उपयोग का संकल्प लिया