उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से कीर्ति सिंह उत्तरप्रदेश मोबाइल वाणी के माध्यम से महामारी के बारे में जानकारी देते हुए यह कहती हैं कि जब कोई बीमारी बिना छुवाछुत के होती है, तो वह महामारी का लक्षण होता है। जैसे हमें देश में हैजा, चेचक, प्लेग और कोरोना यह महामारी है। उन्होंने यह बताया कि वर्तमान में ही करोना वायरस नाम की एक महामारी हमारे बीच में हुई थी, जो 2 सालों तक रही और आम तौर पर यह शुरुआती में एक बीमारी की तौर पर हुई थी तथा धीरे-धीरे एक शहर से दूसरे शहर तथा एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंचने लगी। साथ ही डब्ल्यूएचओ द्वारा इसे महामारी घोषित भी किया गया था। इसके बाद इस महामारी से बचाव में लॉकडाउन घोषित किया गया और एक वक्त ऐसा आया जब पूरे विश्व में लॉकडाउन कर दिया गया। इसको देखते हुए डब्ल्यूएचओ के द्वारा कोविड-19 के नियम बनाए गए