उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से ज्योति सिंह उत्तरप्रदेश मोबाइल वाणी के माध्यम से सीडीपीओ के बारे में तथा उनके मुख्य कार्य के बारे में कहती हैं कि यह चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफीसर होते हैं। उन्होंने बताया कि सीडीपीओ को बाल विकास परियोजना अधिकारी भी कहा जाता है। इन सीनियर ऑफिसर का कार्य नागरिकों के बच्चों के भरण-पोषण से लेकर स्वास्थ्य तक की पूरी जानकारी रखने का काम करना होता है। साथ ही इस पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने पड़ती है और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को बेहतर बनाना है।