उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से आराधना सिंह बता रही हैं की जैसा की हम सब जानते हैं की यह सब पहले के ज़माने में होता था की बच्चे के लिंग का टेस्ट किया जाता था और औरत के गर्व में यदि लड़का है तो उसे जनम देने दिया जाता था और यदि लड़की है तो उसे गर्व में है मार दिया जाता था। आज हमारा समाज इतना पढ़ा लिखा है और कहाँ से कहाँ पहुँच गएँ है उसके बाद भी पढ़े लिखे लोग लिंग का टेस्ट करवाते हैं। जबकि हम जानते हैं कन्या भ्रूण हत्या करना कितना बड़ा अपराध होता है। इस अपराध को रोकने के लिए सरकार ने कितना रोक लगाया है आप जगह जगह डॉक्टर से इसके बारे में पूछ नहीं सकते हैं। लेकिन उसके बाद भी कन्या भ्रूण हत्या रुक नहीं रहा है इससे आने वाले समय में एक बहुत बड़ा खतरा है। इस तरह का होता रहा तो समाज में लडकियां रहेंगी ही नहीं।