दरौंदा (सीवान)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में बिदाई समारोह का आयोजन हुआ. जिसमे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह का तबादला पटना जिले के खुशरूपुर प्रखंड में हो गया है. दरौंदा से पूर्व श्री सिंह पटना सचिवालय में कार्यरत थे. दरौंदा से पटना जिले के खुशरूपुर प्रखंड में तबादला होने पर बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. बता दें कि संजीत कुमार सिंह जुलाई 2018 से 18 जुलाई 2022 तक दरौंदा प्रखंड में सेवा दे रहे थे. उनके स्थानांतरण होने पर अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा सॉल, बुके दे कर सम्मानित एवं विदाई किया गया. विदाई समारोह के दौरान कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के आंखों में आंसू आ गया. सभी लोगों ने कहा कि इनके समय में किसी भी प्रकार के काम का आभास नहीं होता था. मिलजुलकर सभी कार्यो को करते थे. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक बिस्मिल्लाह अंसारी, पंचायत सचिव नियाज अहमद, मुन्ना यादव, रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ विवेक श्रीवास्तव, कार्यपालक सहायक सद्दाम हुसैन, दिनकर कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, बृजेश कुमार, विकास भारती, सूरज कुमार, कंचन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार, सुभाष कुमार, संतोष यादव, वसीम अंसारी, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, विकास शर्मा, मनोज कुमार, सुधांशु कुमार, अरमान भारती, हरेंद्र गुप्ता, भरत यादव, रविन्द्र सिंह, राजीव कुमार भारती इत्यादि मौजूद रहे.
दरौंदा। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में कृषि फीडर में रखे बिजली की तार की चोरी कर ली गई है. इस संबध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के कनीय अभियंता मोहनी सिंह को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद जेई ने निरीक्षण करने के लिए गई. निरीक्षण के दौरान पाया कि 15 किलोमीटर तीन फेज रैबिट तार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. जेई ने बताया कि छह लाख ग्यारह हजार आठ सौ नवासी रुपये की तार की चोरी कर लिया गया है. चोरी के मामले में जेई ने अज्ञात चोरों पर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की थाना प्रभारी से गुहार लगाई है.
दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पश्चिम बंगाल की पुलिस ने दरौंदा पुलिस की मदद से छापेमारी कर के नाबालिग को बरामद किया. इस संबध में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण करने की प्राथमिकी परिजनों ने दर्ज कराया था. जिसके बाद बंगाल पुलिस ने टीम गठित कर के बिहार पहंची. जिस टीम में दो दरोगा, एक सिपाही व एक महिला सिपाही शामिल थी. पुलिस के साथ लड़की के माता पिता भी आए हुए थे. बंगाल पुलिस ने दरौंदा थाना पहुंच कर थाना के प्रशिक्षु एसआई मोहित मोहन के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रगडगंज एवं शेरही गांव में छापेमारी किया. जिसमे रगडगंज के झोपड़ीनुमा घर से 13 वर्षीय नाबालिग को बरामद कर लिया. बंगाल पुलिस ने बरामद लड़की को अपने साथ लेकर चली गई.
दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के गोरौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गया. जिसमे दोनो तरफ से तीन लोग घायल हो गए. घटना के संबध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में आपसी विवाद के कारण मारपीट हो गई. मारपीट में घायल लोगो को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. घायलों में दुलारचंद मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी, बजली मांझी के पुत्र डीबु मांझी व सुरेश यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव शामिल है. घायलों के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दे दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.