दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में विद्युत विभाग के तरफ से टीम गठित कर विशेष जांच अभियान चलाकर चोरी की बिजली जला रहे उपभोक्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के आदेशा अनुसार यह छापेमारी की गई है. बता दें कि चोरी की बिजली जला रहे सात उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाते हुए विभागीय कार्रवाई भी की गई. चोरी की बिजली जलाने पर जलालपुर गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र सुरेन्द्र सिंह पर पच्चीस हजार तीन सौ चौवालीस व रविन्द्र सिंह पर पच्चीस हजार तीन सौ चौवालीस, दूधनाथ सिंह पर छिहत्तर हजार छह सौ बाईस, दीपनारायण तिवारी के पुत्र सुरेंद्र तिवारी पर पैंतालीस हजार पांच सौ सोलह रुपया, सिंघासन चौधरी की पत्नी पर तेरह हजार पांच सौ तेइस रुपया, रामदास प्रसाद के पुत्र स्वामीनाथ प्रसाद पर एकतीस हजार पांच सौ बेरासी रुपया, पवन यादव की पत्नी पुतुल देवी पर दस हजार एक सौ सन्तानबे हजार रुपए का जुर्माना के साथ सातों उपभोक्ताओं पर दरौंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सहायक बिधुत अभियंता शकील अहमद ने बताया कि चोरी की बिजली जलाते हुए कोई भी उपभोक्ता पकड़ा जाता है. या 1 वर्ष अधिक दिनों तक बिजली बिल बाकी रहता है तो ऐसे लोगों का बिजली कनेक्शन काटकर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. जांच टीम में मुख्य रूप से कनीय अभियंता आशीष रंजन, निरंजन कुमार, बिधुतज्ञ शशिभूषण पांडेय, संवेदक कामगार दिलीप कुमार प्रसाद, राजू कुमार पांडेय, सुपरवाइजर ललन पांडेय व परमेन्द्र सिंह के अलावे अन्य कर्मचारी एवं पुलिस बल शामिल रहे.
दरौंदा। प्रखंड के बगौरा निवासी व नवगछिया जिले के बिहपुर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित राजकुमार सिंह के पुत्र अमृत सिंह ने आईसीएसई बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा में 90 फीसदी अंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है. बता दे कि अमृत बांका में रहकर सेंट जोसेफ्स स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. अमृत की मां रूबी सिंह गृहणी है. अमृत सिंह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां और गुरुजन को देते हैं. उनकी इच्छा इंजीनियरिंग करने की है. इधर अच्छा अंक लाने पर जिलापार्षद धर्मेन्द्र यादव, बीरन यादव, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, राजीव भारती, योगेंद्र प्रसाद के अलावे अन्य लोगो ने बधाई दिया.
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के करसौत पंचायत के विभिन्न वार्डों में सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने आधा दर्जन बिंदुओं पर अंकेक्षण किया . बताया जाता है कि मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम का सामाजिक अंकेक्षण संसाधन सेवियों ने सामाजिक अंकेक्षण किया . विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से लोगों को राहत मिली है प्रखंड कितने विगत कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी बारिश नहीं होने के कारण जहां लोग गर्मी से परेशान थे वहीं बारिश नहीं होने के कारण लोगों की धान की रोपाई का कार्य भी नहीं हो पा रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौंदा (सीवान)। दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के करसौत पंचायत के विभिन्न वार्डो में सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने आधा दर्जन बिंदुओं पर अंकेक्षण किया. बता दे कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम का सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण संसाधन सेवियों ने सामाजिक अंकेक्षण किया. इस दौरान टीम में शामिल सदस्य एक-एक घर जाकर उपर्युक्त विषयों पर जानकारियां इकट्ठा किया. टीम में मौजूद रिंकू गिरि, रिंकी साह, श्वेता सिंह, सरोज गिरि, ने अलग अलग वार्डो में जाकर सामाजिक अंकेक्षण किया. टीम लीडर रिंकू गिरि ने बताया कि विभाग द्वारा जो सूची दी गई है उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घर की स्थिति देखा. वहीं लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत जिन परिवारों को शौचालय बना लिया है. वह शौचालय का उपयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत अपात्र लाभुक की सूचि तैयार किया गया. मनरेगा के तहत कितने लोगों को रोजगार मिला. इसकी जानकारी लिया. टीम के सदस्यों ने बताया कि सभी जानकारियां विभाग को दी जाएगी.
दरौंदा (सीवान)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 लीला साह के पोखरा से बगौरा जाने वाली मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह में ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इधर ग्रामीणों द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया था जिस तरह को ग्रामीणों ने पकड़ा उसका नंबर बीआर. ओ. 10 वीं 8745 है. जिसको ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सौंप दिया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह में रामाछपरा गांव निवासी स्व. लालबाबू शर्मा के पुत्र 80 वर्षीय झूलन शर्मा प्रतिदिन की भांति लीलाशाह पोखरा स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सीवान में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां पर इलाज के क्रम में मौत हो गई. झूलन शर्मा के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. बड़े पुत्र संतोष शर्मा ( शिक्षक), अलख शर्मा व पुत्री बेबी देवी है. खबर लिखने तक परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.
दरौंदा। थाना क्षेत्र के धनौती गांव से पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को किसी ने सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शराब की बिक्री हो रही है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने दिवा गस्त कर रहे थाना के एसआई अमित कुमार सिंह को इसकी सूचना दिया. सूचना मिलते ही अमित कुमार सिंह ने 10 लीटर देशी महुवा शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज धनौती गांव निवासी रमेश्वर प्रसाद का पुत्र मनोज प्रसाद है. गिरफ्तार आरोपी पर थाना कांड संख्या 177/22 में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गया. जिसमे दोनो तरफ से एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के संबध में बताया जा रहा है कि रविवार की संध्या में बात ही बात में विवाद हो गया. आपसी विवाद मारपीट का रूप ले लिया. जिस मारपीट में एक पक्ष से रितिक कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह व धर्मनाथ सिंह घायल हो गए. वही दूसरे पक्ष से प्रभुनाथ सिंह मनोज सिंह राहुल सिंह संजय सिंह शुभम सिंह के अलावे दो महिला घायल हो गई. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. इधर मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के बावनागंज जलालपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गया. जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के संबध में बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि में पैसा मांगने के विवाद के कारण मारपीट हो गई. थाना में दिए आवेदन में रामलाल बासफोर की पत्नी शांति देवी ने कहा है कि मेरे पति द्वारा गांव के अनेका बासफोर को बिजनेश करने के लिए दो हाजर रुपया दिया गया था. जिसको मांगने के लिए मैं गई तो गाली गलौज करते हुए. अनेका बासफोर और उनके लड़के जवाहिर बासफोर, मिथिलेश बासफोर, तूफ़ान बासफोर एवं दीपक बासफोर ने मारपीट पर घायल कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां पर पैर टूटे होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल महिला ने थाना में आवेदन दे दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरौंदा (सीवान)। प्रखंड क्षेत्र के करसौत पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह स्वच्छता पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जिला सलाहकार विकी विशाल, एसआरपी योगेश कुमार दुबे, प्रखंड समन्वयक दीपशिखा व मुखिया रामकृष्ण सिंह उर्फ काका हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के लिए दरौंदा प्रखंड में सतरह पंचायत है. जिसमे करसौत पंचायत सबसे पहले चयनित किया गया है. इस पंचायत में कुल 11 वार्ड है. प्रत्येक वार्ड में एक पैदल रिक्शा व पूरे पंचायत में एक ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक वार्ड में जो घरों से कचड़े निकलेंगे उसको घर-घर जाकर पैडल रिक्शा पर इकट्ठा करेंगें. ई-रिक्शा पर पूरे वार्ड का कचड़ा इकट्ठा कर के गढ़े में डाल कर नष्ट करेंगे. इस दौरान उप मुखिया बिंदु देवी, बीडीसी रीना देवी, पर्यवेक्षक राजीव कुमार भारती, अरमान भारती, नंदकिशोर प्रसाद, स्वच्छता कर्मी उमेश भगत, बीरबल बासफोर, मंजू देवी सुनील बासफोर, पप्पू साह, भीम बासफोर, तेरस महतो, मुन्ना कुमार मांझी, लालबाबू यादव, अनीता देवी, कुंदन भगत सहित अन्य लोगो को पंचायत में कार्य के लिए भेजा गया. कुल मिलाकर छोटी स्वच्छता कर्मी पंचायत में कार्य करेंगे. इसके अलावे ग्रामीण मुरारी कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह, लालू मिश्रा, बृज बिहारी सिंह, बादशाह महतो, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, अविनाश प्रसाद, दीपक कुमार, शंकर प्रसाद, अरविंद सिंह, नेहाल सिंह, रितेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजा मांझी, पवन मांझी के अलावे सैकड़ो लोग मौजूद रहे.