दारौंदा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार हर - घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । 13 से लेकर 15 अगस्त तक ' हर घर तिरंगा ' अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा । वहीं भारी मात्रा में तिरंगा की मांग को देखते हुए जीविका को इसकी चा , जिम्मेदारी दी गई है । सभी जीविका संगठनों को झंडा बनाने एवं जगह री जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम करने का दिशा निर्देश दिया गया है । झंडा को बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई है । झंडा तीन तरह की साइज में बनाया जा रहा है । इस संबंध में बीपीएम दिनेश रंजन ने बताया कि दारौंदा के 17 पंचायतों में करीब तीन हजार से अधिक झंडा बनाया जाएगा । इसके लिए ग्राम संगठन , सिलाई यूनिट संकुल इकाई , दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य के तहत । र ह , तो भी य नी ने दारौंदा में जीविका द्वारा बनाए जाएंगे तीन हजार से अधिक तिरंगा झंडे ता व न ता के ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में झंडा बनाकर बिक्री करेंगे । उन्होंने बताया कि दारौंदा में 101 ग्राम संगठनों , 13 संकुल तीन कलस्टर बनाए गए हैं । दारौंदा में जीविका संगठनों द्वारा तीन हजार से अधिक झंडा बनाया जा रहा है । इस मामले में पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत भवन , सामुदायिक भवन , वार्ड सदस्य सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों , घरों आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।