दरौंदा (सीवान)। प्रखंड के रामसपुर गांव निवासी विजय कुमार सिंह व माता मिन्ता देवी के पुत्री साक्षी कुमारी ने सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. बता दे कि साक्षी कुमारी ने आर.एन. पी. पब्लिक स्कूल छपरा सारण से पढ़ाई की है. साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दी है. जबकि सिरसाव गांव निवासी राजीव तिवारी ( शिक्षक) व नीतू देवी के पुत्र दिव्य राज ने 10 वी की परीक्षा में 86 फीसदी अंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है. वही सिरसाव गांव निवासी बृज किशोर प्रसाद का पुत्र अमन कुमार ने 10 वी की परीक्षा में 93.60 फीसदी अंक लाया है. जो ज्ञान लोक आवासीय विद्यालय लालकोठी दरौंदा के छात्र है. अमन ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व गुरुजनों को दी है. इधर अच्छे अंक लाने पर जिलापार्षद धर्मेन्द्र कुमार यादव, समाजसेवी आशुतोष चंदन, रोशन तिवारी, शिक्षक ऋषि राज, मुन्ना सहाय, रामशरण मांझी, अवधेश कुमार, राजू राय, आशिफ अली, सरोज राय के अलावे अन्य लोगो ने बधाई दिया.