दरौंदा। थाना परिसर में लगे शनिवारी जनता दरबार मे थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से फरियादी अपना फरियाद लेकर पहुंचे. अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार एवं थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में पांच मामलों को लेकर फरियादी पहुँचे. अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि जमीनी विवादित चार मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य मामला को अगले जनता दरबार मे जांच कर प्रस्तुत करने को कहा गया. वही कैप्टन शाहनवाज ने कहा कि जनता दरबार में मामले के निष्पादन हो जाने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है. इस दौरान एसआई अमीत कुमार सिंह, के अलावे अन्य फरियादी मौजूद रहे.