दरौंदा (सीवान)। दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के करसौत पंचायत के विभिन्न वार्डो में सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने आधा दर्जन बिंदुओं पर अंकेक्षण किया. बता दे कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम का सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण संसाधन सेवियों ने सामाजिक अंकेक्षण किया. इस दौरान टीम में शामिल सदस्य एक-एक घर जाकर उपर्युक्त विषयों पर जानकारियां इकट्ठा किया. टीम में मौजूद रिंकू गिरि, रिंकी साह, श्वेता सिंह, सरोज गिरि, ने अलग अलग वार्डो में जाकर सामाजिक अंकेक्षण किया. टीम लीडर रिंकू गिरि ने बताया कि विभाग द्वारा जो सूची दी गई है उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घर की स्थिति देखा. वहीं लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत जिन परिवारों को शौचालय बना लिया है. वह शौचालय का उपयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत अपात्र लाभुक की सूचि तैयार किया गया. मनरेगा के तहत कितने लोगों को रोजगार मिला. इसकी जानकारी लिया. टीम के सदस्यों ने बताया कि सभी जानकारियां विभाग को दी जाएगी.