दरौंदा (सीवान)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 लीला साह के पोखरा से बगौरा जाने वाली मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह में ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इधर ग्रामीणों द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया था जिस तरह को ग्रामीणों ने पकड़ा उसका नंबर बीआर. ओ. 10 वीं 8745 है. जिसको ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सौंप दिया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह में रामाछपरा गांव निवासी स्व. लालबाबू शर्मा के पुत्र 80 वर्षीय झूलन शर्मा प्रतिदिन की भांति लीलाशाह पोखरा स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सीवान में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां पर इलाज के क्रम में मौत हो गई. झूलन शर्मा के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. बड़े पुत्र संतोष शर्मा ( शिक्षक), अलख शर्मा व पुत्री बेबी देवी है. खबर लिखने तक परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.