दरौंदा (सीवान)। प्रखंड क्षेत्र के करसौत पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह स्वच्छता पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जिला सलाहकार विकी विशाल, एसआरपी योगेश कुमार दुबे, प्रखंड समन्वयक दीपशिखा व मुखिया रामकृष्ण सिंह उर्फ काका हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के लिए दरौंदा प्रखंड में सतरह पंचायत है. जिसमे करसौत पंचायत सबसे पहले चयनित किया गया है. इस पंचायत में कुल 11 वार्ड है. प्रत्येक वार्ड में एक पैदल रिक्शा व पूरे पंचायत में एक ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक वार्ड में जो घरों से कचड़े निकलेंगे उसको घर-घर जाकर पैडल रिक्शा पर इकट्ठा करेंगें. ई-रिक्शा पर पूरे वार्ड का कचड़ा इकट्ठा कर के गढ़े में डाल कर नष्ट करेंगे. इस दौरान उप मुखिया बिंदु देवी, बीडीसी रीना देवी, पर्यवेक्षक राजीव कुमार भारती, अरमान भारती, नंदकिशोर प्रसाद, स्वच्छता कर्मी उमेश भगत, बीरबल बासफोर, मंजू देवी सुनील बासफोर, पप्पू साह, भीम बासफोर, तेरस महतो, मुन्ना कुमार मांझी, लालबाबू यादव, अनीता देवी, कुंदन भगत सहित अन्य लोगो को पंचायत में कार्य के लिए भेजा गया. कुल मिलाकर छोटी स्वच्छता कर्मी पंचायत में कार्य करेंगे. इसके अलावे ग्रामीण मुरारी कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह, लालू मिश्रा, बृज बिहारी सिंह, बादशाह महतो, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, अविनाश प्रसाद, दीपक कुमार, शंकर प्रसाद, अरविंद सिंह, नेहाल सिंह, रितेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजा मांझी, पवन मांझी के अलावे सैकड़ो लोग मौजूद रहे.