दरौंदा (सीवान)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में बिदाई समारोह का आयोजन हुआ. जिसमे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह का तबादला पटना जिले के खुशरूपुर प्रखंड में हो गया है. दरौंदा से पूर्व श्री सिंह पटना सचिवालय में कार्यरत थे. दरौंदा से पटना जिले के खुशरूपुर प्रखंड में तबादला होने पर बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. बता दें कि संजीत कुमार सिंह जुलाई 2018 से 18 जुलाई 2022 तक दरौंदा प्रखंड में सेवा दे रहे थे. उनके स्थानांतरण होने पर अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा सॉल, बुके दे कर सम्मानित एवं विदाई किया गया. विदाई समारोह के दौरान कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के आंखों में आंसू आ गया. सभी लोगों ने कहा कि इनके समय में किसी भी प्रकार के काम का आभास नहीं होता था. मिलजुलकर सभी कार्यो को करते थे. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक बिस्मिल्लाह अंसारी, पंचायत सचिव नियाज अहमद, मुन्ना यादव, रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ विवेक श्रीवास्तव, कार्यपालक सहायक सद्दाम हुसैन, दिनकर कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, बृजेश कुमार, विकास भारती, सूरज कुमार, कंचन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार, सुभाष कुमार, संतोष यादव, वसीम अंसारी, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, विकास शर्मा, मनोज कुमार, सुधांशु कुमार, अरमान भारती, हरेंद्र गुप्ता, भरत यादव, रविन्द्र सिंह, राजीव कुमार भारती इत्यादि मौजूद रहे.