दरौंदा। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में कृषि फीडर में रखे बिजली की तार की चोरी कर ली गई है. इस संबध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के कनीय अभियंता मोहनी सिंह को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद जेई ने निरीक्षण करने के लिए गई. निरीक्षण के दौरान पाया कि 15 किलोमीटर तीन फेज रैबिट तार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. जेई ने बताया कि छह लाख ग्यारह हजार आठ सौ नवासी रुपये की तार की चोरी कर लिया गया है. चोरी के मामले में जेई ने अज्ञात चोरों पर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की थाना प्रभारी से गुहार लगाई है.