दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पश्चिम बंगाल की पुलिस ने दरौंदा पुलिस की मदद से छापेमारी कर के नाबालिग को बरामद किया. इस संबध में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण करने की प्राथमिकी परिजनों ने दर्ज कराया था. जिसके बाद बंगाल पुलिस ने टीम गठित कर के बिहार पहंची. जिस टीम में दो दरोगा, एक सिपाही व एक महिला सिपाही शामिल थी. पुलिस के साथ लड़की के माता पिता भी आए हुए थे. बंगाल पुलिस ने दरौंदा थाना पहुंच कर थाना के प्रशिक्षु एसआई मोहित मोहन के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रगडगंज एवं शेरही गांव में छापेमारी किया. जिसमे रगडगंज के झोपड़ीनुमा घर से 13 वर्षीय नाबालिग को बरामद कर लिया. बंगाल पुलिस ने बरामद लड़की को अपने साथ लेकर चली गई.