दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के गोरौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गया. जिसमे दोनो तरफ से तीन लोग घायल हो गए. घटना के संबध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में आपसी विवाद के कारण मारपीट हो गई. मारपीट में घायल लोगो को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. घायलों में दुलारचंद मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी, बजली मांझी के पुत्र डीबु मांझी व सुरेश यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव शामिल है. घायलों के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दे दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.