Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के मठिया से सुनील कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके पिता का वृद्धा पेंशन नहीं बन रहा है। इनके गाँव में सड़क की भी समस्या है
बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के रुकासुर से जीतेन्दर मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके क्षेत्र में सड़क की समस्या है। सड़क में पानी जमने से आवागमन में समस्या हो रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के उसरी से सुकुल कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उसरी में नाली गली की समस्या है। सड़क नहीं बना है जिससे आवागमन में बहुत समस्या होती है
बिहार राज्य के गया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सुनील मांझी ने सुनील यादव से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के पास रोड नहीं है। कर्मचारी कप रशीद कटाने दिए थे वो भी आज तक नहीं कटा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के गया ज़िला के डोभी प्रखंड से उपेंद्र कुमार मंडल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बजौरा पंचायत के मिस्त्री टांड़ के महादलित टोला में नाली नहीं होने के कारण सड़क पानी से भर गया है। इसे आने जाने में समस्या होती है। मुखिया ,वार्ड सदस्य इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है जबकि टोला निवासियों ने समस्या का समाधान के लिए आवेदन भी दिया है। वहीं मिस्त्री टांड़ में चापानल नहीं है। इस कारण पानी को लेकर भी बहुत परेशानी होती है
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के परवलडीह से सोनी देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि नलकूप लॉक है। पानी नहीं मिल रहा है ,साथ ही सड़क भी कच्चा है। इससे समस्या होती है
Transcript Unavailable.