राजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्हें नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है। जिससे बरसात के मौसम में बहुत परेशानी होती है
नगर निगम गया की ओर से लाखों रुपए खर्च कर भी 2 वर्ष पहले शहर के लोगों की सुविधा देने के लिए शव वाहन की खरीदी गई थी लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने इसे चलाने पर विचार तक नहीं किया गया ।
बिहार राज्य के गया जिला से हमरी एक बताया कि उनके क्षेत्र में चापाकल में पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी होती है
बिहार राज्य के गया जिला के नगरनागपुर पंचायत ,चालकूपा प्रखंड के थाना थेथरपुर के ग्राम प्रवालडीह से स्थानीय निवासी सोनी देवी बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में नल जल और उन्हें इंद्रा आवास का भी लाभ नहीं मिला है
बिहार राज्य के गया जिला के पोस्ट कदयारपुर ,प्रखंड मैहर ,गाँव प्रवालडीह टोला बावरा से हमारे एक श्रोता बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नहीं है
बिहार राज्य के आयु धरारा कला से अंजलि कुमारी स्थानीय निवासी सुनीता कुमारी से मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से सामुदायिक भवन की बैठक में हो रहे समस्याओं पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि पानी निकासी की समस्या से सभी बहुत परेशान हैं
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के रामपुर से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से शंकर मांझी से हुई। शंकर बताते है कि रामपुर में नल जल योजना का लाभ अब तक नहीं मिला। टंकी भी नहीं लगा है। नगर में सफ़ाई व्यवस्था भी ख़राब है। शिकायत करने पर भी काम नहीं हुआ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.