Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से शिव प्रसाद ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब से नगर पंचायत ,नगर परिषद् में बदली तब से हर वार्डों में नल जल योजना की समस्याएँ बढ़ गई है। अभी गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली कट जाती है और पानी की समस्या अधिक बढ़ जाती है
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत के कोशमहार ग्राम से इंद्रदेव मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी की समस्या है। घर भी टूटा हुआ है। नहर का स्थिति भी बहुत ख़राब है
बिहार राज्य के थाना चेकापुर पंचायत कलाधागा घर कोसमार से कबूतरी देवी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनका कच्चे मिटटी का घर है लेकिन फिर भी उन्हें आवासीय योजना का लाभ नहीं मिला है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कोशमहार ग्राम से सुनील मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महादलित टोला में बैठक हुआ जिसमे पता चला कि इंदिरा आवास योजना से दलित लोगों का नाम उसमे नहीं जुड़ा है।
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत के कोशमाहर से बुद्धि मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना का लाभ सही से नहीं मिल रहा है। पानी गिराने की सुविधा नहीं है। कॉलोनी भी नहीं मिल रहा है। मुखिया ,वार्ड सदस्य मिल कर भ्रष्टाचार कर रहे है। सड़क की सुविधा भी नहीं है
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत के ग्राम कोशमहार से जगनी देवी , मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि रास्ता का अभाव है। नल जल योजना के तहत लाभ भी अच्छे से नहीं मिल रहा है। कॉलोनी भी नहीं मिल रहा है
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत से तनीषा देवी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पानी की कोई सुविधा नहीं है। इंदिरा आवास भी नहीं मिल रहा है।नल जल योजना के तहत भी सही से पानी नहीं मिल पाता है।
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत से हमारे श्रोता ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना का लाभ सही से नहीं मिलता है। कॉलोनी का लाभ भी नहीं मिल रहा है
