बिहार राज्य के पटना जिला के धमना से चंचला कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में कुछ लोगों में बूस्टर डोज़ को लेकर डर की भावना देखने को मिली

बिहार राज्य के गया ज़िला के मोहनपुर प्रखंड से बनारसी मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सब चापाकल ख़राब होने से पानी की समस्या हो रही है। इस समस्या का कोई निदान नहीं कर रहा है। बारिश नहीं होने के कारण भी समस्या हो रही है

Transcript Unavailable.

पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल सोनपुर---नयागांव पुलिस ने एक शराबी को नवनिर्मित फोर लेन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस बात के जनकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि नयागांव पुलिस ने नवनिर्मित फोरलेन में मधुबन बेस कैंप के पास एक पियक्कड़ को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । उक्त शराब की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई जहां शराबी को पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के चिलावे गांव निवासी पप्पू गिरी के रूप में हुई है । शराबी को जेल भेज दिया गया ।

नीमा वाल्मीकि नगर के रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि, ये लोग पिछले दादा के समय से सरकारी ज़मीनों पर अपना ठिकाना किये हुए हैं लेकिन अब इनलोगों के घरों को उजाड़ा जा रहा है. इनका कहना है की ये लोग अब कहाँ जाएँ इनके पास कोई और जगह भी नहीं है.

बिहार राज्य के गया जिला के प्रखंड खिजरसराय ,नाराज बीघा दीन- चक टोला से सुनील मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि खिजरसराय प्रखंड में नल जल की बहुत समस्या है। लोगों को सरकार द्वारा नल जल योजना का कोई लाभ नहीं मिला है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

ग्राम दुहारी ,प्रखंड मानपुर सुनौत पंचायत से जुगल कुमार मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ग्राम दुवारी में नल जल की बहुत समस्या है। पुराने घरों के छत गिर रहे है ,इस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार इस ओर जल्द से जल्द दुवारी गांव में ध्यान दें

बिहार राज्य के ग्राम दुहारी से नितिन कुमार मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है

ग्राम दुहारी ,प्रखंड मानपुर सुनौत पंचायत से महेश कुमार मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ग्राम दुवारी में नल जल की बहुत समस्या है। पुराने घरों के छत गिर रहे है ,इस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार इस ओर जल्द से जल्द दुवारी गांव में ध्यान दें

ग्राम दुहारी ,प्रखंड मानपुर सुनौत पंचायत से सुनील मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ग्राम दुवारी में नल जल की बहुत समस्या है। इंद्रा आवास के द्वारा जो घर बने थे उन घरों के छत गिर रहे है ,इस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार इस ओर जल्द से जल्द दुवारी गांव में ध्यान दें