Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया से शिव ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जलवायु परिवर्तन के कारण देश में सही से मौसम का आगमन नहीं हो रहा है। इस कारण बारिश भी सही समय पर नहीं आने से खेतों में धान की बुवाई नहीं कर पाए। जिन किसानों ने बुवाई की तो उसमे फसल तो लगी लेकिन फसलों में रोग आ गया है ,जिसका कारण भी जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त पेड़ पौधों की कमी के कारण वायु प्रदुषण हो रहा हुई जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला से दिनेश कुमार पंडित ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गया जिला में मौसम उतार-चढ़ाव होने से धान फसलों का भूरा तथा कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिन खेतों में यूरिया का ज़्यादा उपयोग होता है ,उन खेतों में बीपीएच का आक्रमण होता है। इन कीटों से फसलों को नुकसान होता है ,जो पशु के खाने लायक भी नहीं होता है

बिहार राज्य के बोध गया से शिव परशाद मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं, इनका कहना के बदलाव के कारण फसल खराब हो रहें हैं जैसे की धान में बीमारियां हो जा रहीं हैं। अभी खेतों में जो धान पाक गए हैं अगर बारिश हो गई तो सभी धान बर्बाद हो जाएगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चदोकरी के भलुवा ग्राम से रोहित कुमार बताते है कि गाँव में 2019 में नल जल का कार्य हुआ परन्तु अब तक पानी की सुविधा नहीं मिली। आसपास के गाँव में नल जल के तहत पानी मिल रहा है। साथ ही सड़क की स्थिति भी दयनीय है ,इस पर किसी प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चदोकरी के भलुवा ग्राम के महा दलित टोला से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी से हुई।आशा बताती है कि गाँव में गली ,नाली ,शौचालय की व्यवस्था नहीं है। दो साल पूर्व नल तो लगा पर पानी नहीं आता है