Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के डोभी प्रखंड से उपेंद्र कुमार मंडल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बजौरा पंचायत के मिस्त्री टांड़ के महादलित टोला में नाली नहीं होने के कारण सड़क पानी से भर गया है। इसे आने जाने में समस्या होती है। मुखिया ,वार्ड सदस्य इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है जबकि टोला निवासियों ने समस्या का समाधान के लिए आवेदन भी दिया है। वहीं मिस्त्री टांड़ में चापानल नहीं है। इस कारण पानी को लेकर भी बहुत परेशानी होती है
बिहार राज्य के गया जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील कुमार की बातचीत बसंती देवी से हुई और बी बसंती देवी ने मोबाइल वाणी पर बताया किगाँव में पानी कि समस्या बहुत है। नल जल योजना के द्वारा टंकी तो लगया गया है परन्तु पानी नहीं दिया जा रहा है। आगे कहती हैं कि सरकार से वे ये चाहते हैं कि उन्हें पानी कि समस्या से मुक्ति दिलाये।
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के परवलडीह से सोनी देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि नलकूप लॉक है। पानी नहीं मिल रहा है ,साथ ही सड़क भी कच्चा है। इससे समस्या होती है
दोस्तों, बहुत दुःख और भारी मन के साथ हम ये बता रहे है कि ग्रामवाणी की प्रखर सामुदायिक संवाददाता सहकर्मी, लखनऊ मोबाइल वाणी की कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता और हम सब की अज़ीज़ माधुरी चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया जिला उदयपुर प्रखंड से सरोज मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके परिवार में छह सदस्य हैं लेकिन कोटेदार उन्हें सिर्फ 20 किलो ही राशन देता है जबकि 20 किलो से ज्यादा राशन उन्हें मिलना चाहिए। इसकी शिकायत करने पर वह इतना ही मिलेगा कहता है।
बिहार राज्य के गया जिला फतेहपुर प्रखंड के सरैयाकुर गाँव से सरोज मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके क्षेत्र में किसी को भी नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है।
