नमस्कार मिंतु देवी मैं गया जिला से हूँ।पोषण बच्चों के मानसिक विकास के कैसे पूरा करते हैं ?

Comments


पोषण बच्चों के मानसिक विकास में बहुत अहम भूमिका निभाता है। सही आहार मस्तिष्क को आवश्यक पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, आयरन, आयोडीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन देता है, जो दिमाग के विकास और कार्य में मदद करते हैं। अगर पोषण की कमी हो, तो बच्चे की स्मरण शक्ति, ध्यान, सीखने की क्षमता और भावनात्मक संतुलन प्रभावित हो सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Nov. 11, 2025, 12:49 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth   nutrition  

बिहार राज्य के गया जिला से मिंटू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि माता पिता का व्यवहार बच्चे के मानसिक विकास पर कैसे असर डालता है ?

बिहार राज्य के जिला गया से पुतुल देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहती है कि किशोरावस्था में संज्ञानात्मक विकास क्या है ?

बिहार राज्य के गया जिला से पुतुल देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि मानसिक विकास का विशेषता क्या है ?

बिहार राज्य के जिला गया से सुनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि क्या बाल्यावस्था में मानसिक विकास होता है ?

Comments


हाँ, बाल्यावस्था में मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है। इस समय बच्चा सोचने, समझने, याद रखने और बोलने की क्षमताएँ विकसित करता है। खेल, अनुभव और वातावरण से वह नई चीज़ें सीखता है। इसी दौरान उसकी भावनाएँ, कल्पनाशक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता भी बढ़ती है।
Download | Get Embed Code

Nov. 11, 2025, 12:53 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth  

बिहार राज्य के गया ज़िला से मनसी कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि बच्चा मोबाइल देखता है तो उसका आदत कैसे छुड़ाए ?

बिहार राज्य के गया जिला से मंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि बच्चा बार बार बीमार क्यों पड़ता है ?

बिहार राज्य के गया जिला से सोनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि शारीरिक और मानसिक विकास क्या होता है ?

बिहार राज्य के जिला गया से माया कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहती है कि महिलाओं में तनाव का क्या लक्षण है ?

बिहार राज्य के गया जिले से माया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि तनाव और डिप्रेशन में क्या फर्क होता है ?