Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया जिला के बोधगया प्रखंड से देवनंदन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके गांव में लोगो को नल जल योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया प्रखंड के हतियार ग्राम से तिवालक वर्णवाल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बैठक में ग्रामीणों के अनुसार ग्राम में शौचालय बना लेकिन इससे कोई लाभ नहीं साथ ही नल जल योजना के तहत सही से पानी नहीं मिलता है। नली गली का भी कार्य नहीं हुआ है
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया प्रखंड के हतियार ग्राम से शिव प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महादलित बस्ती में लोगों को आवास योजना व नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है
बिहार, बौद्ध गया के मुसहरी गांव से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की मुसहरी गांव के लोगों का कहना है की नदी, तालाबों के किनारे की सरकारी ज़मीनों पर कुछ लोग पैसे ले कर लोगों को बसाने का काम कर रहें हैं इस विषय पर लोगों ने गहरी चिंता जताई है.
बिहार के बौद्ध गया से शिव परशाद मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की मौसम विभाग के अनुसार पंधरः तारीख से मॉनसून को आना था और कल यानि पंद्रह तारीख को हलखि फुल्की मॉनसून की बारिश हुई जिसके बाद मौसम में गर्मी थोड़ी कम हो गई है.
बिहार के बौद्ध गया से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं, गया में चूँकि काफी गर्मी पड़ती है और ऐसे भीषण गर्मी में बच्चों के स्कूल को 14 तारीख से खोल दिया गया था लेकिन अब बच्चों को इस गर्मी से बचाने के लिए गया के सरकारी स्कूलों को उन्नीस तारीख तक के लिए बंद किया गया है.
बिहार के बौद्ध गया से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, बोध गया प्रखंड के ग्रामीण चैत्र के वाद सदस्यों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरना में एक बात सामने आई की सभी वाद सदस्यों को काम करने के लिए सभी की भूमिका में निर्देश मिलनी चाहिए।
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से शिव प्रसाद ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब से नगर पंचायत ,नगर परिषद् में बदली तब से हर वार्डों में नल जल योजना की समस्याएँ बढ़ गई है। अभी गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली कट जाती है और पानी की समस्या अधिक बढ़ जाती है