बिहार राज्य के बोध गया से अनीता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बात किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की इन्होने कोरोना का एक टीका लगवा लिया है। दूसरा टीका लगवाने के समय ये घर पर नहीं थे लेकिन समय आने पर ये टीका लगवा लेंगे
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से अनीता देवी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। इनका कहना है कि इन्होने कोरोना का टीका नहीं लिया है। इनकी तबियत बिगड़ी हुई थी ,इसीलिए कोरोना का टीका नहीं लिया। अब वो टीका लेना चाहते है
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से अनीता देवी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। इनका कहना है कि इन्होने कोरोना का टीका नहीं लिया है। इनकी तबियत बिगड़ी हुई थी ,इसीलिए कोरोना का टीका नहीं लिया। अब वो टीका लेना चाहते है।
बोधगया के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष के शिकायत पर यातायात थानाध्यक्ष को किया लाइन क्लोज जिसमें उनकी कुशलता के बोधगयाके पर्यटकों साथ व ठीक नहीं थे। वरीय पुलिस अधीक्षक याता याय प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज करने का जिला जारी किया।
बोधगया की मगध विश्वविद्यालय के द्वार पर लालू मंडल कॉलेज की जमुना स्नातक महाविद्यालय के अनुदान राशि वितरण नहीं मिलने के कारण और कालेज के राशि घोटाला। कर्मियों को भूखे मरनेके विरोध में 10 11 2022 को अनिश्चितकालीन अनशन आमरण अनशन का बैठक ।
मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति महोदय पहुंचे कार्यालय छात्रों ने इंतजार के बाद मिलने की पहुंचे जहां छात्र एक दूसरे पर हाथापाई गया जिसमें घुसा मुक्का के साथ कितने घायल छात्र छात्राएं हो गया जहां मेडिकल इलाज के लिए भेज दिया गया है थाना प्रभारी ने.जांच में जुट गई है।
बोधगया के मगध विश्वविद्यालय की मन्नूलाल पुस्तकालय के सभागार में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बुध्द की धरती पर कविता।जहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर के एन सिंह एवं मगध विश्वविद्यालय की और प्रोफ़ेसर जवाहरलाल नै दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया प्रखंड के गाफाकलां ग्राम से अनीता देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि गफाकलां ग्राम में ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है। नल जल योजना तो ग्राम में पहुँचा है पर योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है