नमस्ते दोस्तों मैं किशनपुरा से, हम लोगों ने मीटिंग रखा था जो खतरों की जगह पर मुद्दे निकल कर आई थी, स्कूल के पास में जो मुद्दे रखे थे हम लोगों ने, तो वहां पर हम लोगों ने मीटिंग किया था, 10 - 12 सुरक्षा सखियों ने ने एक साथ मिलकर के और हमने उस खतरे की जगह पर मथुरा गेट थाने पर भी रखा था तो वहां पर मीटिंग में उन्होंने भी हमारी समस्या को सुना था और हम ने इस समस्या को लेकर के काफी पहले से मीटिंग रखी थी और उसके बाद में बाल विवाह पर भी हमने संदेश भेजा था और जगह-जगह हम सरपंचों से बात भी की थी और बात करने के बाद में उन बाल विवाह के बारे में संशोधन किया था और जो खतरों को पहचानने की हम सुरक्षा सखियों ने अपनी बैठक पर सभी समुदाय की महिलाओं को बुला करके और उनके साथ में मीटिंग की जिससे कि उनको उन खतरों के बारे में पता चल सके और वह महिलाएं हमें उन जिस किसी बालिका के साथ में बाल विवाह की कोई समस्या है तो वह हमें आ करके हमें बता सकें, हम जा कर के उन समस्याओं को सभी के सामने बताएं और उनको पहचान मिल सके और इस बात को हमें अपने समुदाय में सरपंचों के साथ में पार्षद मेंबर के साथ में मीटिंग रखा था और इस समस्या का समाधान हुआ नमस्ते दोस्तों।

हेलो मेरा नाम शालू है मैं भीमनगर पहरिया से बोल रही हूं अभी कुछ दिनों में हमारी समुदाय की मीटिंग हुई थी, हमारे पास भीमनगर में एक सरकारी स्कूल है उसमें पानी पीने की बहुत समस्या है तो इस मुद्दे को हमने सामने रखा और चार्ट भी बनाया और उसमें एक मैप बनाकर तैयार की

Bathrooms were made in the school in our village, but there were no taps and water, cleanliness was not being done, which was reported, so now it is boring and a tank has been installed. The tap has not yet been installed in the bathroom, but they have started using the bathroom by taking water from the boring.