सुमन चौहान बोल रहे है की उनको सार्वजनिक स्थानों पर क़ानूनी जानकारी मांग रहे है
सुरक्षा सखि सरोज, यह बोल रहे है की उनका इलाका लड़कियों के लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है | इसके लिए वह घर से निकल नहीं सकते और स्कूल नहीं जा सकते है | उनके ऊपर चारो तरफ से खतरा रहता है
रातीम बनो, यह बोल रहे है की स्कूल जाते वक़्त लड़कियों को काफी परेशानियां होती है, इन चीज़ों के बारे में वह बात करना चाहते है हम से
सुरक्षा सखी सिराज का कहना है की आफरीन का जो केस है क्या हम जान सकते हैं उसकी जानकारी कब तक होगा मुझे।
दिनेश बोल रहे है की उनको बच्चों और औरतों की सुरक्षा के बारे में जानकारी चाइये
स्नेहलता कवर का कहना है की उनके पड़ोस में गिरिराज नाम का एक व्यक्ति रहता है, रोज झगड़ा करता है और परेशान करता है, गिरिराज और उसकी पत्नी दोनों मारने की धमकी देते है और कहते है की तुम्हारी एक पैर टूटी है दूसरी भी तोड़ देंगे।
इसमेका कँवर अपने पड़ोस में रहती हुई एक औरत जिसके साथ घरेलू हिंसा होती है, उनको मदद करना चाहती है
महिला को घर से बहार निकाल दिया गया है, वह अपने छोटी सी बच्चे के साथ अकेले रोड पर रह रही है | उनके पास किराये देने की पैसे नहीं है, वह मदद चाहते है |
नौबतपुर से, सेफ्टी पैनल की महिला, अपनी मोहल्ले की किसी 14 साल की लड़की को काम करते जाते देख पूछा पढाई क्यों नहीं कर रही है वह, बच्ची ने बताया कि उसकी पिता गुज़र गए, घर पर खाने का इंतज़ाम करना पढाई से ज़्यादा ज़रूरी है, इसलिए उसको काम करना है | महिला ने उसको पुछा बड़े हो कर क्या बनना चाहती है वह, तोह बच्ची ने कहा उसको पुलिस बनना है | महिला ने समझाया कि पुलिस बनने के लिए पढाई करनी पढ़ती है, बच्ची की माता को भी वही कहा | बच्ची की माँ मान गई पर एक ही बात बार बार पूछ रही थी की, अगर पढाई करेगी तोह खायेगी क्या? महिला को इसके बारे में मदद चाहिए