हेलो, मेरा नाम ग्राम साथिन गिरी कुमारी, मैं ग्राम पंचायत चिकानी से हूं, मैम आपका बहुत अच्छा सजेशन लगा हम लोगों को. कि हम समुदाय में एक ग्रुप के माध्यम से इस विषय को रखेंगे और महिलाओं को बताएंगे कि हमारे विभाग का घरेलू हिंसा पर 2005 का जो घरेलू हिंसा है इसके ऊपर अधिनियम बना है आप लोग इस चीज को सहे नहीं और बढ़िया तरीके से उनके बीच में एक मीटिंग के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के बीच में एक मीटिंग के माध्यम से यह रखेंगे, जिससे महिलाएं जागरूक होगी और अपने अधिनियम के प्रति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर के इस पर ध्यान देंगी और अपने कानून के बारे में समझ सकेंगी।