मेरा नाम सीमा है और थाने की सुरक्षा हूँ, हमारे यहां पर स्कूल में शौचालय नहीं हैं, वहां पर लड़कियां असुरक्षित महसूस करती है, शौचालय में पानी भी नहीं है और ना ही शौचालय के ऊपर छत है, हमारे यहां यह परेशानी हैं.