मेरा नाम रजनी है मैं खुशखेड़ा थाने की सुरक्षा हूं और हमारी 18 तारीख को मीटिंग होने वाली हैं जिससे संबंधित जानकारी इकट्ठा करने के लिए हम अपने स्कूल के प्रिंसिपल से कल मिले थे हमने उनसे परमिशन ली और बच्चियों से बात भी की और अपने गांव का नक्शा भी बनाया है और जहां हमें खतरे होने की संभावना नजर आ रही है वहां हमने रेड कलर के हाईलाइट भी किया है और अभी एग्जाम शुरु हो रहे हैं इसलिए हमारे गांव के बस स्टैंड पर थोड़ा खतरा हो सकता है यह बात हम ठाणे में सूचित करेंगे।