मैं सुनीता बोल रही हूं मैं धर्मपुरा से जिला भरतपुर सेवर थाना, मैं यह कहना चाहती हूं हमारे गांव में धरमपुरा से निकलते हैं वहां एक पुल पड़ता है रास्ते में टोल प्लाजा से उधर, पुल के नीचे से होकर का रास्ता आया हुआ है हमारे गांव में, तो वहां पर लड़कियों को कई लोग ऐसे मिलते थे दारू पीकर जो लड़कियों को छेड़छाड़ करते थे तो हमने थाने में जाकर यह कहा सर से, तो पुलिस ने वहां पर कईं दिन तक गश्त लगाया, क्योंकि वहां पर लोगो के मोबाइल छीन लेना और मारपीट करना ऐसा होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है, अब कोई ऐसी परेशानी नहीं है, मैंने लड़कियों को समझाया है की अकेले नहीं जाया करो साथ में ग्रुप में जाया करो. तो लड़कियां अब साथ में आती जाती है. तो हम यह चाहते है की वहां पर एक चौकी बन जाये क्योकि फिर भी अभी थोड़ा परेशानी होती है लड़कियों को जाने में झिझक होती है.