हेल्लो, मैं भरतपुर जिले से बोल रही हूं वैर तहसील। एक लड़की थी, जो कि नाबालिग थी, उसकी उम्र 16 साल की है. जो मार्केट में गई थी कुछ लड़कों ने उसको छेड़खानी की, रेप वगैरह हो गया था, उसके बावजूद उसके घरवालों ने दिया और लड़की शाम को पायी गई थी, करीबन 7:00 बजे. सुबह की गई थी उसके बावजूद पुलिस वालों ने थाने में एफ आई आर दर्ज नहीं की तो हम सब सुरक्षा सखियों ने मिलकर वैर थाने पर जाकर उस लड़के की एफ आई आर दर्ज कराई उसके बावजूद एफ आई आर दर्ज कराने के बाद में उसकी घरवाले कह रहे है की बदनामी हो गई है यह हो गया है उसनाबालिक लड़की की शादी हो चुकी थी , तो उसे डर था की उसका हसबैंड उसे लेकर जायेगा या नहीं लेकर जायेगा, उसकी मम्मी भी घबरा रही थी, फिर हमने उसके घरवालों को समझा-बुझाकर समझाया उसके बाद कार्यवाही हुई और अब वह लड़का जेल में है, और लड़की अपने घर पर हैं, लेकिन अभी भी उसको डर लगता है की कहीं भी अगर बाहर जाऊंगी तो कुछ और गलत न हो जाये मेरे साथ इसीलिए वह अभी घर से नहीं निकलती है क्योंकि लड़कियों की मां ही है, पिता उसके एक्सपायर कैसे हो चुके हैं, अब उसे डर है कि ससुराल वाले उसको लेकर जाएंगे या नहीं लेके जायेंगे, वह बदनामी के डर से वह घर से बाहर जाने में डरती है कि कुछ और ना हो जाए, अब थाने वालो ने आगे कार्रवाई की, राजीनामा के लिए भी बोला, अभी भी बोले कि राजीनामा कर लो, आगे पता नहीं।