मेरा नाम गीता है, मैं गांव बसेड़ी जिला भरतपुर तहसील सेवर से बोल रही हूं, मैंने अपने गांव में बाल विवाह रुकवाने के लिए बहुत कदम उठाये थे, अपने गांव में 10- 10 महिलाओं का समूह बनाया है उसमें बच्चों को भी शामिल किया और सबको जानकारी बताया कि हमें बाल विवाह के खिलाफ कैसे काम करना है महिलाओं के सहयोग और उन बच्चियों के सहयोग से हमने अपने गांव से कई बाल विवाह रुकवाए हैं, उनमे हम आपस में बातचीत करते थे, 10-15 दिन में मीटिंग भी रखते थे, उसमें यह जानते थे की किस-किस के यहां शादी है उसमें कौन-कौन सी बच्चों की शादी हो रही है तब हमें पता चलता था कि हमारे गांव में बाल विवाह हो रहे हैं तो हम सारी लेडीज़ मिलकर अपने ग्रुप बनाया था, उनको साथ लेकर उनके घर वालों से बात करते थे उनके घर वालों को समझाया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है इसमें आप समझो आपकी बच्ची को कितने कष्ट सहन करने पड़ेंगे उनकी छोटी उम्र में शादी करने से बहुत बुरे प्रभाव पड़ते हैं , और हमने बताया कि बच्चों को पढ़ने दो, आगे बढ़ने दो, इस प्रकार हमने अपने गांव में बहुत सारे बाल विवाह रुकवाए थे.