हेलो मेरा नाम गुंजन है मैं सुरक्षा सखी से बोल रही हूं हम लोगों ने सुरक्षा सखी की सारी महिलाओं ने मिलकर यह जो आदर्श विद्या निकेतन स्कूल है उसका एक मुद्दा उठाया था यहां पर गलियों में लड़के बैठे हुए रहते हैं आती जाती लड़कियों को छेड़छाड़ करते हैं यह मुद्दा लेकर हम लोग थाने पर गई थी तो पुलिस के द्वारा हम लोगों ने इस मुद्दे को पुलिस के द्वारा हमने यहां से ही इस रास्ते को सुरक्षित बनाया।