नमस्ते दोस्तों मैं किशनपुरा से, हम लोगों ने मीटिंग रखा था जो खतरों की जगह पर मुद्दे निकल कर आई थी, स्कूल के पास में जो मुद्दे रखे थे हम लोगों ने, तो वहां पर हम लोगों ने मीटिंग किया था, 10 - 12 सुरक्षा सखियों ने ने एक साथ मिलकर के और हमने उस खतरे की जगह पर मथुरा गेट थाने पर भी रखा था तो वहां पर मीटिंग में उन्होंने भी हमारी समस्या को सुना था और हम ने इस समस्या को लेकर के काफी पहले से मीटिंग रखी थी और उसके बाद में बाल विवाह पर भी हमने संदेश भेजा था और जगह-जगह हम सरपंचों से बात भी की थी और बात करने के बाद में उन बाल विवाह के बारे में संशोधन किया था और जो खतरों को पहचानने की हम सुरक्षा सखियों ने अपनी बैठक पर सभी समुदाय की महिलाओं को बुला करके और उनके साथ में मीटिंग की जिससे कि उनको उन खतरों के बारे में पता चल सके और वह महिलाएं हमें उन जिस किसी बालिका के साथ में बाल विवाह की कोई समस्या है तो वह हमें आ करके हमें बता सकें, हम जा कर के उन समस्याओं को सभी के सामने बताएं और उनको पहचान मिल सके और इस बात को हमें अपने समुदाय में सरपंचों के साथ में पार्षद मेंबर के साथ में मीटिंग रखा था और इस समस्या का समाधान हुआ नमस्ते दोस्तों।