मेरा नाम प्रीति कुमारी है मैं जिला भरतपुर राजस्थान की सुरक्षा सखी बोल रही हूं, आप सभी को मेरा नमस्कार हम सुरक्षा सखियों ने हमारे समाज में देखा कि कुछ लड़कियां, या फिर लड़के ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल जाना या फिर पढ़ना छोड़ दिया है या फिर कुछ नहीं पढ़ाई छोड़ दिया तो हम के लिए हम सुरक्षा सखियों ने एक ट्यूशन क्लास यानी की उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक ट्यूशन क्लास खोली, जिसमे गरीब बच्चे भी पढ़ते हैं और बहुत काफी दूर से बच्चे आते हैं वह पढ़ते हैं जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके और हमारे समाज ने उन बच्चों के लिए एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जिसमें के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए धन्यवाद !