मेरा नाम अनीता है, और मै ऋषभदेव थाने से हूँ, आज की मीटिंग में हमने सीखा की अपने गांव के नक्शा कैसे बनाते हैं, और महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा के बारे में सबने मिलकर जानकारी एकत्र किया और फिर सबने मिलकर पुलिस के सामने प्रस्तुत किया।