बलवनगर से मंजु लोहार, बोल रहे है कि सार्वजनिक स्थानों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है | इसी को लेकर वह क्या करना चाहते है और लड़कियों को अपने सुरक्षा के लिए आवाज़ उठने के लिए उत्साहित करेंगे | सब महिलाओ को एकटा हो कर इसका उपाए निकलना पड़ेगा और महिलाओ और बच्चो के सुरक्षा के लिए वह काम करेंगे |