प्रभा देवी जी बोल रही है की शौचालय है, मेन बाज़ार है वहां पर महिलाओं और बच्चियो को जाने में तकलीफ होती है, वहां पर फालतू आवारा लडके दारू पीकर बैठे रहते है, जिनकी वजह से बच्चो की स्कूल छूट जाती है, फिर घर के घरेलु कामो में माँ बाप लगा देते है और बच्चो की लाइफ ख़राब हो जाती है, उनकी जल्दी शादी भी कर दी जाती है.