पाली से बोल रहे है, उनके घर के पास में एक जंगल सा है जहाँ जाने से महिलाएं डरते है | वहां पर आदमी लोग मदिरा पान करते है | वह औरतें कचरा फेंकने जाती है और उनको घुटन सी महसूस होती है उन आदमियों के वजह से | उस रस्ते से लड़कियां स्कूल भी जाते है और वह लोग भी असुरक्षी महसूस करते है | कॉलर चाहते है लड़कियों और औरतों को और डर न लगे और वह बिना हिचकिचाए उस रस्ते पर चल सके |